Wednesday, June 15, 2011

कृष्ण के प्रति सच्चा प्रेम


कृष्ण को लीला रचाते
राधा संग रास रचाते
मुरली की तान पर सबको नचाते
कन्हैया को हमने देखा हैं
मुरली की तान हो,
कृष्ण का ज्ञान हो,
माखन का स्वाद हो
सब प्रेम का विस्तार हैं
जीवन के भावों का सार हैं
ये सबको नही मिलते
उद्धव ने भी जब खुद को खोया
तभी कान्हा के मधुर प्रेम को पाया
हर गोपी का कृष्ण था अपना
क्या गोपिया देख रही थी सपना
नही था सपना ये उनका सच्चा प्यार था
जो गोपियों को बार बार अपनी और खीचता था
मनमोहन ही उनका मीत था....
ये सब क्या था ?
कृष्ण के प्रति सच्चा प्रेम


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home