Saturday, June 25, 2011

सब कुछ करना पड़ता हैं


सच हैं मैने ही 
रची थी महाभारत 
पर क्या करता ?
मज़बूर था
भाई भाई का हिस्सा 
लेने मे मगरूर था
करनी पड़ी व्यूह की रचना
क्यूँ की पांडव का समय
प्रतिकूल था
पांडव हो कोई, 
न्याय दिलाना पड़ता हैं
वरना धरती से सत्य
कही उठ जाएगा
इस धरा पे मानव 
साँस कैसे ले पाएगा
ग़लत कहे या
सही कहे तू 
सब कुछ करना पड़ता हैं
जीत हो सत्य की 
इसलिए महाभारत
भी रचना पड़ता हैं
लाने को शांति 
सब कुछ करना पड़ता हैं

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home