भाई का प्यार
भैया क्यूँ अकेला समझा
लक्ष्मण तो आज भी
आतुर आपके साथ को
उसने अपनी फॅमिली
ना कभी देखी थी
ना देखा आज हैं
वो कल भी तेरे साथ था
आज भी तेरे साथ हैं
क्यूँ लगते सीता माँ पर
ऐसा ये इल्ज़ाम हैं
वो बेचारी कब हैं कहती
ना चलूंगी बनवास मैं
भाई आज कुछ आपको
शायद अपने पे कम विश्वास हैं
हम तो आज भी आपके ही साथ हैं
ना लेना परीक्षा भाभी की
वो तो आपका ही रूप अपार हैं
छू पाए उन्हे कोई
ऐसा ना कोई शूरवीर महान हैं
भैया अब बहुत दे चुके परीक्षा
अब राज तिलक का समय आज हैं
कल भी तेरे साथ थे
आज भी तेरे साथ हैं
क्यूँ किया मॅन मे संशय
मॅन को लगा आघात हैं
तेरे हैं तेरे ही रहेंगे
ऐसा पूर्ण विश्वास है
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home