Happy Children's day
आज बच्चो ने जब चिल्ड्रेन'स डे की बात निकली तो मुझे भी अपना बचपन याद आ आ गया..मुझे याद हैं मैं ११ क्लास मे पड़ती थी मेरी क्लास टीचर थी मेडम देवयानी चटेर्ज़ी हमे वो इंग्लीश पढ़ाया करती थी तकरीबन रिटाइर होने को थी यही कोई ५८ साल की रही होंगी दुबली पतली प्यारी सी मुझे इंग्लीश काफ़ी पसंद थी इसलिए मुझे बहुत प्यार किया करती थी बोली जब तुम लोग मिलकर टीचर्स'स दे माना ते हो तो हम भी तुम लोगो के साथ चिल्ड्रन्स दे मनाएँगे जबकि हम थोड़े बड़े हो चके थे हम लोगो ने मिलकर प्रोग्राम तैयार किए क्लास मे जब सबके सामने हमने प्रोग्राम दिया तो उन्होने हमे बहुत प्यार दिया और अपने पास से खरीद कर हमे उपहार भी दिए सरकारी स्कूलो मे कौन अपनी जेब से पैसा खर्च करके ऐसा करता हैं....सच बहुत याद आते हैं वो दिन..
- Kiran Arya Aparna Khare....ha sahi kaha tumne Aparna............
वो गुजरा जमाना याद आ गया,
भूल गए थे जिसे वो हर फ़साना याद आ गया,
माँ पिता का वो प्यार वो मनुहार,
वो डांट फटकार, वो रोना मचलना,
वो रोती आँखों से मुस्कुराना याद आ गया,
बस रह गई एक कसक इतनी,
वो गुजरा जमाना जिसे छोड़ आये थे राह में कहीं,
अब भी खड़ा ताकता होगा राह उसी राहगुजर में,
पर बेबस हूँ मैं जा नहीं सकता वापिस,
उसकी यादो संग हसना रोना अब किस्मत मेरी,
वो गुजरा जमाना याद आ गया,
भूल गए थे जिसे वो हर फ़साना याद आ गया.............किरण आर्यMonday at 12:39pm · · 1 - Gopal Krishna Shukla सच में सुनहरे बचपन की सुनहरी यादे... अब सिर्फ़ यादे ही रह गई है..Monday at 12:49pm · · 1
- Prabhat Pandey तनिक यह भी तो कि जब हम बच्चे थे ..... और आज के दिन जब बच्चे .....Monday at 12:53pm · · 1
- Aparna Khare Maine apne 8 saal ke bhatije se poocha kya loge children's day pe to wo bola....kuch nahi wo plane le do....jo hawa me udta hain...takreeban 12000 ka hoga jyada thodi na hainMonday at 12:56pm ·
- Prabhat Pandey जी, अपर्णा जी ..... उसे तो उड़ने वाली जहाज ही न ..... उसे क्या पता 12000 क्या और कितना होता है .....Monday at 12:59pm · · 1
- Shamim Farooqui Baal-diwas ke ausar par yaado'n ki sunahri tasweer..bahut hi sundar.Monday at 2:12pm · · 1
- Manoj Gupta Bachpan ke din bhi kya dinthe,
udte rahte titli ke tarah ..........Monday at 2:40pm · · 1
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home