वेंटीलेटर पे रिश्ते
वेंटीलेटर पर है
सारे रिश्ते
हमारी एक प्रतिक्रिया की
देरी है...
दफ़न कर दिए
जाएंगे तुरंत
कितना भी हो ...
खासो खास रिश्ता
बस आंख मुंदने की
इंतजारी है...
सुलगते सवाल
ठंडे जवाब
तुम्हे परोसे जाएंगे
नही पडेगा फ़र्क
किसी को भी
बस दो चार दिखावटी
आंसू बहाए जाएंगे
मनाए जाएंगे
जश्न बड़ी धूमधाम से
ये बताकर
इतनी ही उसकी सांसे थी
जिंदगी का कर्ज पूरा कर
चला गया...
तभी तो कहती हूँ
जी लो
अपनी जिंदगी
जब तक है तुममे
धड़कने बाकी
कर लो
हर वो काम
जिससे तुम्हे मिलती है खुशी
मुबारकबाद तुम्हे कि
तुम जिंदा हो....
प्यार, मोहब्बत, जिंदादिली....
सब तुम्हारे हिस्से में
अभी तक बाकी है...
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home