Monday, October 12, 2020

प्रेम का अर्थ

 


प्रेम का अर्थ है खो जाना

प्रेम का अर्थ है डूब जाना

प्रेम का अर्थ है कुछ न मांगना

प्रेम का अर्थ है समर्पण

प्रेम का अर्थ है कुर्बानी

प्रेम का अर्थ है त्याग

प्रेम कभी बदले में प्रेम नही चाहता

सच्चा प्रेम तो बह निकलता है

अपना रास्ता खुद बना लेता है

प्रेम खुद ब खुद खींच लेता है प्रेम......

जिसे प्रेम हो गया उसे प्रेम की बधाई

जो प्रेम तलाश रहे है उन्हें प्रेम की शुभ कामनाएँ

जो प्रेम में विफल रहे है उनको उनके खट्टे मीठे अनुभवों से रिहाई...

बस फलता फूलता रहे प्रेम

इसी दुआ के साथ.....

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home