Tuesday, March 27, 2018

अब मौत से डर नही लगता


अब मौत से
डर नही लगता
रोज़ आती है
किसी न किसी को
ले जाती है

औरों की तरह
हम सब भी
कतार में खड़े है
अपनी पारी के
इंतेज़ार में

कब लाइन
आगे बढ़े
मेरा नंबर आये
मौत मुझे अपने
आगोश में ले जाये

हमारे उन
अपनो के पास
जो हमसे पहले
जन्नत पहुँचकर
बेसब्री से
हमारा ही
इंतेज़ार कर रहे है

बिछा रखी है
कोमल पलके
हमारे लिए
हम है कि
मौत के नाम से
कांपते है
उनके पास
जाने से ही
डरते है।
(अप्पू का आज का ज्ञान)

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home