गीता कपूर की माँ
ऐसे बेटों का
इंतज़ार कैसा
दुख में नही आये तो
प्यार कैसा
अब नही मिलूंगी
तुम्हे के सात जन्मो तक
आठवें जन्म में भी
कोई माँ ऐसा बेटा न पाए
तो अच्छा
चलो माफ किया तुमको
बद्दुआ कोई माँ
दे नही सकती
अब किसी माँ का
दिल न दुखाना
जहां रहना खुश रहना
मेरे न रहने का
शोक न करना
मुक्त करती हूँ तुम्हे
अपनी इस माँ बेटे की जिम्मेदारियों से
ईश्वर तुम्हे अब किसी का
बेटा न बनाये तो अच्छा
कोई माँ बनकर
तुम्हे न सताए तो अच्छा!!@अपर्णा खरे
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home