माँ
माँ की तरह कौन संभाल सकता है
माँ होती है तो हर दुख छोटा लगता है
माँ की गोद मे सारे सपने सच्चे लगते है
माँ के साथ हमेशा भले बड़े हो जाये फिर भी
बच्चे लगते है
माँ समेट कर अंक में हमें
हमे दुनिया भुला देती है
सही मार्ग दर्शन से अच्छा इंसान बना देती है
माँ सा हमसफर हमें कभी नही मिलता
दुनियादारी की समझ माँ से ज्यादा कोई नही दे सकता
माँ तुम्हारे साथ दुनिया रंगीन हो जाती है
बिना तुम्हारे तो जैसे सांसे भी रुक सी जाती है
माँ का आशीर्वाद हर दुख में मरहम का काम करता है
माँ गर झूठे मुँह से फूँक भी दे तो बड़े से बड़ा गम
हवा हो जाता है
माँ पिता से बड़ा कोई नही होता
इनके हम ऋणी जन्म जन्म
माँ हम तेरे बच्चे
तू मेरी माँ
हर जनम
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home