नया सफर
फिर से
जारी करना होगा सफर
नई तारीखे,
नई नजर
एक दिन ऐसा आता है
सब छोड़ना पड़ता है
कभी ख़ुशी के लिए
कभी मजबूर होकर
कभी ख़ुदा के बनकर
तू खुशनसीब है
देख सकती है
नए सपने
मैने तो देखे है
सपने
बिखरे हुए
जिन्हें कोई बटोरने वाला नही
सूना घर,
सूनी दीवारे,
सन्नाटे की सांझ,
रोती हुई रात
जहां कोई नही मनाने वाला
जारी करना होगा सफर
नई तारीखे,
नई नजर
एक दिन ऐसा आता है
सब छोड़ना पड़ता है
कभी ख़ुशी के लिए
कभी मजबूर होकर
कभी ख़ुदा के बनकर
तू खुशनसीब है
देख सकती है
नए सपने
मैने तो देखे है
सपने
बिखरे हुए
जिन्हें कोई बटोरने वाला नही
सूना घर,
सूनी दीवारे,
सन्नाटे की सांझ,
रोती हुई रात
जहां कोई नही मनाने वाला
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home