Wednesday, September 2, 2020

जब हम प्रेम में होते है

 


जब हम प्रेम में होते है

सारी दुनिया 

हरी भरी लगती है

दिखने लगता है 

हर परिदृश्य 

प्रेम से परिपूर्ण


जैसे फ़िज़ा में 

प्रेम तैर रहा हो


इश्क़ की 

बारिश हो रही हो


चल रहे हो 

मोहब्बत के चक्रवात


गूंज रही हो 

शहनाइयां


हो रही हो बूंदों की

अठखेलियां


क्योंकि

हम प्रेम में है.....

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home