अमृता प्रीतम का जन्मदिन
Happy birthday amrita preetam ji..🎂🎂🎂
न मनाए कोई
मेरा जन्मदिन
न रखे कोई याद
मुझे क्या फर्क पड़ता है
मैंने तो जी ली
अपनी जिंदगी
अपने हिसाब से
लोगो को क्यों दर्द होता है
करने थे जो काम
सब कर डाले
दिखा दिया दुनिया को अपना अस्तित्व
अब कोई याद रखे
चाहे मार डाले
किसी की यादों में
जिंदा रहना अच्छी बात है
अपना सौ प्रतिशत देना भी अच्छी बात है
मुझे जो करना था
मैं कर आई...
अब चाँद का तकिया है
तारों की चादर है
रोज़ है नए ख़्वाब
ख्वाबों में उसकी याद
मेरा हम बिस्तर है...
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home