Thursday, August 23, 2018

तुम्हारा साथ


तुम साथ नही हो
फिर भी साथ हो
मेरी रूह में
मेरी जात में
मेरी हर बात में
तुम्हारी ही झलक है
मेरी ताक़त हो तुम

भले नही हो
बाहर से मेरे साथ
फिर भी तुम्हारे सुझाये उपाय
मुझे आज भी मार्गदर्शित करते है
भरते है मुझमे उत्साह
नित नया मुझे करते है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home