भगवान जी ये कैसा प्यार आप करते हो
भार देकर निर्भार करते हो
भगवान जी ये कैसा प्यार आप करते हो
कुछ तो सोचो रवि के बारे मे
कैसे चमकेगा सूरज गम के आँधियारे मे
आप तो रोज़ रोज़ नई मिसाल रचते हो
भगवान जी आप कैसा कमाल करते हो
चंद्रमा ने दी शीतलता
वनस्पतियो मे रस समाया हैं
सूरज को बनाया आग का गोला
कभी उसे भी तो लगाओ गले से
क्यूँ सूरज को छोड़ चाँद से प्यार करते हो
भगवान ये कैसा अन्याय करते हो
मैं हूँ ग़लती का पुतला
अब हो सर्वग्य, अविनाशी और अलबेला
मेरी बातों को अन्यथा ना लेना
मॅन मे यूँ ही तरह तरह के सवाल उभरते हैं
प्रभु आप क्यूँ ऐसे कमाल करते हो
जिस से मॅन मे ऐसे ख़याल उठते हो
भगवान जी ये कैसा प्यार आप करते हो
कुछ तो सोचो रवि के बारे मे
कैसे चमकेगा सूरज गम के आँधियारे मे
आप तो रोज़ रोज़ नई मिसाल रचते हो
भगवान जी आप कैसा कमाल करते हो
चंद्रमा ने दी शीतलता
वनस्पतियो मे रस समाया हैं
सूरज को बनाया आग का गोला
कभी उसे भी तो लगाओ गले से
क्यूँ सूरज को छोड़ चाँद से प्यार करते हो
भगवान ये कैसा अन्याय करते हो
मैं हूँ ग़लती का पुतला
अब हो सर्वग्य, अविनाशी और अलबेला
मेरी बातों को अन्यथा ना लेना
मॅन मे यूँ ही तरह तरह के सवाल उभरते हैं
प्रभु आप क्यूँ ऐसे कमाल करते हो
जिस से मॅन मे ऐसे ख़याल उठते हो
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home