खुल गये हैं द्वार दिल के
सारे रास्ते बंद थे
खिड़किया दरवाज़े भी बंद थे
नही था किसी का आना जाना
सब तरफ प्रतिबंध थे
लगाई होगी आवाज़ बहुत
लेकिन नही पहुच सकी मुझ तक
क्यूंकी तुम्हारे लिए मेरे मन मे
कई तरह के द्वंद थे
जिन्हे खोलना ज़रूरी था
तुमसे बोलना ज़रूरी था
वरना तुम्हारा प्यार ...
बह जाता पानी की तरह
और रह जाता ख़ालीपन
किया द्वंद को दूर अब मैने
तुमसे मिल कर...
खुल गये हैं द्वार दिल के
जो अब तक बंद थे..
खिड़किया दरवाज़े भी बंद थे
नही था किसी का आना जाना
सब तरफ प्रतिबंध थे
लगाई होगी आवाज़ बहुत
लेकिन नही पहुच सकी मुझ तक
क्यूंकी तुम्हारे लिए मेरे मन मे
कई तरह के द्वंद थे
जिन्हे खोलना ज़रूरी था
तुमसे बोलना ज़रूरी था
वरना तुम्हारा प्यार ...
बह जाता पानी की तरह
और रह जाता ख़ालीपन
किया द्वंद को दूर अब मैने
तुमसे मिल कर...
खुल गये हैं द्वार दिल के
जो अब तक बंद थे..
1 Comments:
सुंदर शब्दावली ......रचना के लिए बधाई स्वीकारें.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home