बड़े दादा की पुण्य तिथि पे विशेष - 29th April 2013
जो कहा वो करके दिखलाया
दादा हमने आपको अपना आदर्श बनाया
जीवन भर रहे अमीरों की तरह
शौकीनी मे कोई आपका पार ना पाया
लेकिन जब जीवन मे उतार चढ़ाव आया
भूल गये सब अमीरी जीवन गुरु अनुसार बनाया
वैराग्य मे नही था कोई आपके बराबर
फटी चादर से भी कमीज़ का काम चलाया
दादा अपने तो कमाल कर दिखलाया
जब भी देखी कोई दुखी स्त्री
खुद को भी स्त्री रूप बनाया
करने को उद्धार हम सबका
बाइबिल गीता का ज्ञान हमे सरल कर बताया
दिया हम सबको गीता भगवान
जैसा अनमोल हीरा...
उनके भीतर भी ज्ञान ठहराया
जो रह गया आपसे काम अधूरा
गीता भगवान ने आगी बढ़ाया
सात कड़ियो की माला के रूप मे
हमे प्यारे प्यारे ब्रह्म ज्ञानी दिए
जिन्होने हर कदम पे हमारा साथ निभाया
नही रहने दिया हमे कभी भी अकेला
हर दुख मे हमे गले से लगाया
बहुत एहसान हैं दादा आपके
हम सब पे...हम भी करे आपका कार्य
मन ही मन हमने यही निश्चय दोहराया..
दादा हमने आपको अपना आदर्श बनाया
जीवन भर रहे अमीरों की तरह
शौकीनी मे कोई आपका पार ना पाया
लेकिन जब जीवन मे उतार चढ़ाव आया
भूल गये सब अमीरी जीवन गुरु अनुसार बनाया
वैराग्य मे नही था कोई आपके बराबर
फटी चादर से भी कमीज़ का काम चलाया
दादा अपने तो कमाल कर दिखलाया
जब भी देखी कोई दुखी स्त्री
खुद को भी स्त्री रूप बनाया
करने को उद्धार हम सबका
बाइबिल गीता का ज्ञान हमे सरल कर बताया
दिया हम सबको गीता भगवान
जैसा अनमोल हीरा...
उनके भीतर भी ज्ञान ठहराया
जो रह गया आपसे काम अधूरा
गीता भगवान ने आगी बढ़ाया
सात कड़ियो की माला के रूप मे
हमे प्यारे प्यारे ब्रह्म ज्ञानी दिए
जिन्होने हर कदम पे हमारा साथ निभाया
नही रहने दिया हमे कभी भी अकेला
हर दुख मे हमे गले से लगाया
बहुत एहसान हैं दादा आपके
हम सब पे...हम भी करे आपका कार्य
मन ही मन हमने यही निश्चय दोहराया..
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home