Thursday, August 23, 2018

जिस्म की ऐसी तैसी

जिस्म से रूह की
कब पटी है
रूह तो न जाने कब से जिस्म को
अलग करने के लिए
खड़ी है
ये जिस्म ही रोज बहाने बनाता है
साठ सत्तर साल खुद को चुटकियों में
खींच ले जाता है
रूह ठगी रह जाती है
जानती है
ये जिस्म की मनमानी है
फिर भी

रूह हार नही मानती
एक दिन
मेहनत रंग लाती है
रूह जीत जाती है
जिस्म की ऐसी तैसी कर उसे बेदर्दी से
खींचती  हुई ले जाती है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home