Monday, June 1, 2020

ईश्वर की परीक्षा


दुखाते हो उसी का दिल
जिसे तुम प्यार करते हो.....ये क्या है भगवान????

अंतर की पीड़ा
दिल से निकाल
उड़ेल दूंगी
उस ईश्वर के आगे
जो मुस्कुराता है
तकलीफे देकर

लेकिन ईश्वर

देखना चाहता है 
एक पूर्ण गुरु की तरह
मेरा शिष्य 
कितना होशियार है

कैसे होशियारी से
हल करता है 
जिंदगी के कठिन प्रश्न
जो उसने सिखाये थे
अपनी रोज़ की कक्षा में
कभी हमें हमेशा की तरह

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home