जब भी मै मुस्काती
जब भी मैं मुस्काती,
तुम हंस देते हो..
जब मैं चुप हो आती..
तुम भी क्यूँ सब कुछ
खो सा देते हो...
क्यूँ अटकती हैं
तेरी साँसे..मेरे होने और ना होने से..
मुझसे हैं ये तेरा जीवन
क्यूँ ऐसा कह देते हो..
मुझको लगता हरदम डर सा..
तुमको बस खो देने का..
नही कर पाती इज़हार इसलिए..
तेरे अपना होना का..
तुम हंस देते हो..
जब मैं चुप हो आती..
तुम भी क्यूँ सब कुछ
खो सा देते हो...
क्यूँ अटकती हैं
तेरी साँसे..मेरे होने और ना होने से..
मुझसे हैं ये तेरा जीवन
क्यूँ ऐसा कह देते हो..
मुझको लगता हरदम डर सा..
तुमको बस खो देने का..
नही कर पाती इज़हार इसलिए..
तेरे अपना होना का..
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home