कुछ खोया
कुछ पाया
कुछ गवाया
तब जाकर
इतना सारा
अनुभव पाया
याद से तुम्हारी
आंखे गंगाजल सी
हो जाती है
है पवित्र इतनी
तुम्हारी याद
मुझे पावनी
बनाती है
यू ही मिले
साथ तुम्हारा
लेकिन
कुछ शर्तों के साथ
नही जाएंगे
बीच मे छोड़कर
एक दूजे का साथ
बोलो मंजूर हो
शर्त तो
आगे बढ़ते है
वरना जैसे चल रहा है
वैसे ही चलते है!!!!
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home