Monday, June 1, 2020

तुम ही इलाज हो मेरा


सूनी सड़के 
तकेगी रास्ता तुम्हारा
तुम आओगे नही
ये मुझे मालूम है

एक तो गम 
एक दूजे से 
जुदा होने का
फिर तुम्हारा 
यू बिना बात 
ख़फ़ा होना
ऐसे जैसे
सरदर्द के साथ, 
बुखार का 103 डिग्री हो जाना

अब तो 
तुम्हारा आना ही 
इलाज है
वरना 
मिलेंगे

दूसरी दुनिया मे
नए चेहरे, 
नए लिबास के साथ
नए कलेवर में

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home