याद आ रहे हो तुम
आज तुम्हारी
बहुत याद आ रही है
याद आ रहे है
चुहलबाजी करते
न जाने कितने
खूबसूरत पल
कितने खुश थे हम
कोई कमी नही
कोई शिकायत नही
बस प्यार के बेशुमार पल
जो बहुत मुश्किल से
आते थे हमारे हिस्से
लगता था
जल्दी से जी ले
क्योंकि पता था
ये पल हमारे नही है
सुनो
प्यार के पल
इतनी जल्दी क्यों गुजर जाते है
और इंतेज़ार की घड़िया
कटती ही नही है
रोज नए जिंदगी जीने के लिए
बस जिये जाते थे
कैसे मिले
यही जुगाड़ लगाते थे
आज सब है
कोई रोक टोक नही
कोई कुछ कहता नही
लेकिन
मिलने के लिए तुम भी तो नही😢😢
बहुत याद आ रही है
याद आ रहे है
चुहलबाजी करते
न जाने कितने
खूबसूरत पल
कितने खुश थे हम
कोई कमी नही
कोई शिकायत नही
बस प्यार के बेशुमार पल
जो बहुत मुश्किल से
आते थे हमारे हिस्से
लगता था
जल्दी से जी ले
क्योंकि पता था
ये पल हमारे नही है
सुनो
प्यार के पल
इतनी जल्दी क्यों गुजर जाते है
और इंतेज़ार की घड़िया
कटती ही नही है
रोज नए जिंदगी जीने के लिए
बस जिये जाते थे
कैसे मिले
यही जुगाड़ लगाते थे
आज सब है
कोई रोक टोक नही
कोई कुछ कहता नही
लेकिन
मिलने के लिए तुम भी तो नही😢😢
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home