Tuesday, October 6, 2020

आ जाओ एक पल को

 

उदास सा दिल
हर वक़्त 
तुम्हारा इंतज़ार
लगता है
कहीं से आ जाओगे
मुझे संभालने
अब मुझसे नही 
छिपाया जाता 
तुम्हारा दर्द
हर वक़्त
कचोटती है 
तुम्हारी यादें
हर सुहाना लम्हा
जो मैंने 
तुम्हारे साथ बिताया
वो सारी बातें
जो मुझे तुमसे करनी है
बताना है अपना हाल
जो तुम्हारे बग़ैर
तड़प तड़प कर बीता
मेरा दिल 
चाक चाक हुआ जाता है
लगता है 
फट जाएगा
मिल जाऊंगी तुमसे
लेकिन वो लम्हा
आता ही नही
तुम भी नही आते
मौत भी नही आती
क्या करूँ
कुछ तो रास्ता दिखाओ
एक बार
मेरी ख़ातिर
लौट आओ!!!!😢

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home