पापा की याद
मेरे लिए अक्टूबर मतलब
उदासियों का मौसम, यादों का मौसम,
रातों को जागने का मौसम,
सर पे साया न रहने का मौसम,
तरसती आंखों से इंतेज़ार का मौसम,
जिद पूरी करने वाले का न होने का मौसम,
खोने का मौसम,
लाड़ दुलार भूल जाने का मौसम,
अजीब सी वहशतो का मौसम
हल्की सी सर्दी,
दीवाली का दिन,
आपसे बिछड़ जाने का मौसम
अब नही रहा कोई सर पे हाथ फिराने वाला,
चला गया राहतों का मौसम
मैं हूँ न कहने वाले पिता का मौसम
मेरी हर जरूरतों को पूरा करने वाले का मौसम,
मेरी बेजा जिद को प्यार से गले लगाने वाले बरगद जैसे सायादार पेड़ का मौसम
पापा बहुत याद आते है आप....28 साल पहले वाली छोटे बच्चे सी मैं अभी तक नही बड़ी हुई ....
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home