उल्टा पन्ना तो तुम नज़र आए
डर के बंद कर दिया.....
कहीं वो खूबसूरत लम्हा
फिर ना लौट आए..
चुपके से देखा इधर उधर,
कोई देख तो नही रहा मुझे..
जी भर के देखा...किताब को
फिर बंद कर लिया पॅल्को मे
तुम्हारे घने साए...
बस यू ही.........किताब मे
तुम्हे कहाँ समझ आ रहा था तब
ये चोरी हैं...तुम तो चुपचाप
देखे जा रहे थे हमरि.ओर
मैं क्या करती हूँ?
मैने भी नही सोचा जमाने का.....
करती रही अपने मन का..
अब जब सज़ा का वक़्त आया हैं
तो डर सताया हैं....
होने दो मशहूर....हम भी देखते हैं
लोग हमे और कौन कौन से दंड
से नवIजते हैं ................इस जुर्म की सज़ा के तौर पे
डर के बंद कर दिया.....
कहीं वो खूबसूरत लम्हा
फिर ना लौट आए..
चुपके से देखा इधर उधर,
कोई देख तो नही रहा मुझे..
जी भर के देखा...किताब को
फिर बंद कर लिया पॅल्को मे
तुम्हारे घने साए...
बस यू ही.........किताब मे
तुम्हे कहाँ समझ आ रहा था तब
ये चोरी हैं...तुम तो चुपचाप
देखे जा रहे थे हमरि.ओर
मैं क्या करती हूँ?
मैने भी नही सोचा जमाने का.....
करती रही अपने मन का..
अब जब सज़ा का वक़्त आया हैं
तो डर सताया हैं....
होने दो मशहूर....हम भी देखते हैं
लोग हमे और कौन कौन से दंड
से नवIजते हैं ................इस जुर्म की सज़ा के तौर पे
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home