बौराया भन्नाया आम आदमी
आम आदमी या
यू कहो लाचार आदमी
बेबसी से घिरा हुआ..
यू कहो लाचार आदमी
बेबसी से घिरा हुआ..
दुनिया की नज़रो मे बेकार आदमी
विवशता ने घेरा हैं वरना
क्यूँ होता उसके आगे अंधेरा हैं
वो भी होता काम का आदमी..
नही रहता गर आम आदमी
दबाते गये लोग, गिराते गये,
अपने पैसे से सब कुछ करते गये
रहने ना दी उसकी इज़्ज़त ओ आबरू ,
आँसुओ से रुलाते गये....
जब हार गया खुद से वो
तो भरोसा दिलाते रहे....
खून पीते रहे, खुद को बनाते रहे...
ऐसे हैं ये महान आदमी..
हमेशा से चक्की मे पिसता रहा
आम आदमी या यू कहो..
समय का गुलाम आदमी..
विवशता ने घेरा हैं वरना
क्यूँ होता उसके आगे अंधेरा हैं
वो भी होता काम का आदमी..
नही रहता गर आम आदमी
दबाते गये लोग, गिराते गये,
अपने पैसे से सब कुछ करते गये
रहने ना दी उसकी इज़्ज़त ओ आबरू ,
आँसुओ से रुलाते गये....
जब हार गया खुद से वो
तो भरोसा दिलाते रहे....
खून पीते रहे, खुद को बनाते रहे...
ऐसे हैं ये महान आदमी..
हमेशा से चक्की मे पिसता रहा
आम आदमी या यू कहो..
समय का गुलाम आदमी..
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home