प्रिय तुम तो मेरा प्यार हो...
तेरी हर अदा पे नाज़ हैं हमे..
तुम बिखरी रहो या उलझी
तुम्हारी हर बात खास हैं हमे
शाम होते ही मेरी यादो के
तकिये पे तुम्हारा सर रखना
मुझे बहुत भाता हैं..
तुम्हारा मुस्कुरा कर मुझे बुलाना
मुझे अंतर तक हिला जाता हैं
क्या कहु तुम्हारी यादे, तुम्हारी बाते
मेरे जीने का सबब बनती हैं
तुम्हारे होने मात्र से चाँदनी ठिठाकति हैं...
तुम हो तो सब हैं..
तुम प्राण हो, आधार हो,
प्रिय तुम तो मेरा प्यार हो...
Rajani Bhardwaj शाम होते ही मेरी यादो के
तकिये पे तुम्हारा सर रखना.............. bhut hi khoobsoorat ahsasMonday at 12:18pm · · 1 person
Manoj Gupta तेरे दो चंचल मुग्ध नयन
जब शर्मा कर झुक जाते हैं
मन के आँगन में सपनों के
तब फूल खिल जाते हैं
लगती उर्वशी या रंभा हो
प्रिय तुम मेरी कविता हो
लहराते आँचल को जब तुम
बाहों में बाँधकर चलती हो
तब इन्द्रधनुष भी संग तेरे
चलने को जैसे मचलता हो
मादक सी मस्त हवा हो तुम
प्रिय तुम मेरी कविता हो
बिखरी ज़ुल्फ़ों के बीच कभी
मुख चाँद सा तेरा दिखता है
लगता है घने बादलों से
कोई चाँद झाँकता है
तुम तो प्यार की भाषा हो
प्रिय तुम मेरी कविता हो
तेरे पायल की रुनझुन जब
मन के सितार पर बजती है
मन मतवाला हो उठता है
जब गीत कोई तुम गाती हो
प्यार का मीठा झरना हो
प्रिय तुम मेरी कविता हो
तन मन की सारी थकन प्रिय
बस पल में ही मिट जाती है
जब मुस्काकर कुछ शर्माकर
तुम प्यार की बातें करती हो
जीवन की प्रिय तुम आशा हो
प्रिय तुम मेरी कविता होMonday at 12:28pm · · 5 people
Suman Mishra प्यार का नशा ,,,,अजीब ही है,,,,सब कुछ बस उसीका है,,,बहुत sunder,Monday at 1:01pm · · 3 people
Naresh Matia bahut khoob...ek achchhi muskrati....komal si rachna.....
तुम हो तो सब हैं..
तुम प्राण हो, आधार हो,
प्रिय तुम तो मेरा प्यार हो...
..............Monday at 6:58pm · · 2 people
Chitra Rathore bahut khoobsurat ...shabdon main piroyaa hai Aparna ji aapney apnee rachna ko...
waqt ney kuch...haseen ...yaaden di hain...
dhadkan ban...dhadkey jo dil main...
aisee kuch dilkash sugaatey di hain...Monday at 9:18pm · · 4 people
Meenu Kathuria वाह बहुत खूब........तुम हो तो सब हैं..
तुम प्राण हो, आधार हो,
प्रिय तुम तो मेरा प्यार हो.............मेरे जीने का आधार हो .........Monday at 10:29pm · · 3 people
Poonam Matia तुम्हारे होने मात्र से चाँदनी ठिठाकति हैं...
तुम हो तो सब हैं..
तुम प्राण हो, आधार हो,
प्रिय तुम तो मेरा प्यार हो..// beautiful lines Aparna .Monday at 11:51pm · · 2 people
Rahim Khan aprana ji aap ki rachnao ke saath photo selection aap ki baat me chaar chand laga deta hain....................yepranay sambandhio pare aadhaarit rachna hain...................... ........ Tuesday at 9:37pm · · 1 person
Gopal Krishna Shukla संपूर्ण समर्पण की पूर्ण अभिव्यक्ति..... बहुत खूब... वाह अपर्णा जीTuesday at 10:36pm · · 2 people

















0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home