तुम्हारा चेहरा
आकाश था नीला
हवा थी ठंडी
फूलो की घाटी महक रही थी
चिड़िया चहक रही थी
सब और एक सन्नाटा था
सिर्फ प्रकति का शोर था
जो दिल को भा रहा था
मन को भिगो रहा था
ऐसे में तुम्हारा आना
चुपके से मेरे माथे को चूम कर
कहीं दूर विलीन हो जाना
सच मुझे बहुत भाया
ऐसे में तुम्हारा चेहरा बहुत याद आया..
तुम्हारे साथ ने मुझे बहुत सताया ....
हवा थी ठंडी
फूलो की घाटी महक रही थी
चिड़िया चहक रही थी
सब और एक सन्नाटा था
सिर्फ प्रकति का शोर था
जो दिल को भा रहा था
मन को भिगो रहा था
ऐसे में तुम्हारा आना
चुपके से मेरे माथे को चूम कर
कहीं दूर विलीन हो जाना
सच मुझे बहुत भाया
ऐसे में तुम्हारा चेहरा बहुत याद आया..
तुम्हारे साथ ने मुझे बहुत सताया ....
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home