Tuesday, March 13, 2018

तुम्हे देखने का दिल करे तो

तुम्हे देखने का
दिल करेगा तो कहाँ खोजेंगे
तुम्हारा पता
चाँद तारों से पूछ लेंगे
उन्होंने भी
गर किया किनारा
तुम्हे समूचे आस्मा में
खोज लेंगे
छिपो चाहे
कितनी दूर तुम मुझसे
तुम्हे हर हाल में
ढूंढ लेंगे
तुम भी भला कब तक
रह सकोगे मेरे बिना
तुम्हारे दिल से
हर वक़्त ये ही
सवाल करेंगे
मिलना बिछड़ना
वक़्त के साथ मुकर्रर है
फिर भी
हम हमेशा दिल से
तुम्हारे साथ रहेंगे

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home