पत्थर था जो मोम बना वो
पत्थर था जो मोम बना वो
तेरे बस छू लेने से
आँसू जो था बूँद बना वो
तेरे बस छू लेने से
कितनी सख्ती थी उसमे
बड़ा पाषण हृदय था वो
तूने ऐसा प्यार दिया कि
पिघल के अब मोम बना वो
ऐसा क्या था बस तेरे छू लेने मे
दिल की सख्ती जाती रही अब
प्यार बढ़ा हर कोने मे
पत्थर था जो मोम बना वो
तेरे बस छू लेने से
एक स्टोरी याद आ गई ........
एक गाव मे बहुत से पंछी रहते थे सब का आपस मे बड़ा प्यार था उसी गाव मे एक शिला थी जिसका नाम मुदार शिला था वो बहुत सुंदर थी सारे पंछी उसे बहुत प्यार करते थे रोज़ उसके पास आते थे उससे बाते करते थे अपनी कहानी सुनाते थे यहा तक की अपना चेहरा भी देख लेते थे लेकिन मुदार शिला मोर से प्यार करती थी वो रोज़ मोर का इंतेज़ार करती थी की वो आए..मोर को पता नही था कि मुदार शिला उसे प्यार करती है जब उसे पता चला तो वो उसे देखने आया पर जैसे ही मुदार शीला ने मोर को देखा वो पिघल कर पानी बन गई...इस स्टोरी का मोरल यह है की दुनिया से जब गुरु के पास आए थे तो बहुत सख़्त थे लेकिन जैसे ही गुरु ने परमात्मा प्रियतम की बात सुनाई तो पिघल कर पानी हो गये
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home