कुछ भाव
हज़ार सवालो का एक जवाब होता हैं
बिना अल्फाजो के भी दिल का दर्द बयान होता हैं
गर नही हो लफ़्ज तो भी सब कह सकते हैं
क्यूंकी आँखो के पास हर जवाब होता हैं
मैं नही दे सकती तेरे हिस्से तुझको
मैं नही दे सकती मेरे हिस्से तुझको
दोनो को जोड़ने से जो तस्वीर बनती हैं
वो ही तो मेरे जीवन मे रंग भरती हैं
वो आए चुपके से मेरे घर
बिना मिले ही चल दिए...
बिना अल्फाजो के भी दिल का दर्द बयान होता हैं
गर नही हो लफ़्ज तो भी सब कह सकते हैं
क्यूंकी आँखो के पास हर जवाब होता हैं
मैं नही दे सकती तेरे हिस्से तुझको
मैं नही दे सकती मेरे हिस्से तुझको
दोनो को जोड़ने से जो तस्वीर बनती हैं
वो ही तो मेरे जीवन मे रंग भरती हैं
वो आए चुपके से मेरे घर
बिना मिले ही चल दिए...
2 Comments:
मौन सबसे बड़ा उत्र होता है।
क्योंकि एक चुप्प सबको हराए!
ji jaroor....
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home