केमिकल रिएक्शन
क्यों जान लेता है
मन वो कुछ
जो नहीं जानना चाहिए
पढ़ लेता है वो भी
जो नहीं लिखा होता
आँखों में
महसूस लेता है
अनकहा दर्द
जो रिस रिस कर
होंठो पे
कभी आया ही नहीं
शायद
मन का विज्ञान
बहुत विचित्र है
जो बात
ढलके आंसू भी नहीं बता पाते
वो मीलों दूर बैठी
माँ समझ जाती है
क्योंकि
उसकी छाती में होती है
अजीब सी जलन
जो अपने बच्चे का दर्द
उसे दूर देश में भी
बता आती है.....
यही तो कहलाता है
केमिकल रिएक्शन
जो एक में होता है
दूजे में नजर आता है
1 Comments:
Maa ka pyar..Anonymous..thanks
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home