कुछ दिल से
तुम से बिछड़ने का
गम ऐसा है
मेरे हमदम
सांसे थम चुकी है
लोग कहते है
जिंदा हो तुम
जिंदगी तो
रोज मिलती है
जीने के लिए
मौत ही कमबख्त
एक बार आती है
मरने के लिए.......अप्पू
अपनी यादों की रजाई लपेट कर रख ली है मैंने.....
अगली सर्दी में उसे फिर से ओढूंगी.....
फुरसत है
तुम्हे सोचने की
तमाम उम्र
गम ऐसा है
मेरे हमदम
सांसे थम चुकी है
लोग कहते है
जिंदा हो तुम
जिंदगी तो
रोज मिलती है
जीने के लिए
मौत ही कमबख्त
एक बार आती है
मरने के लिए.......अप्पू
अपनी यादों की रजाई लपेट कर रख ली है मैंने.....
अगली सर्दी में उसे फिर से ओढूंगी.....
फुरसत है
तुम्हे सोचने की
तमाम उम्र
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home