यादें भी कमाल करती है
बारिश आती है
तेरी याद
ले आती है
हर लम्हा
टपकता सा
लगता है
रात लंबी होती
जाती है
बहने लगते है
यादों के परनाले
छप छप की
आवाजें आती है
परनाले भी देने लगते है
अपने होने का अहसास
सांसे आवाज़ करती है
दिल से होती है
पुकार तुम्हारी
धड़कने फिसलने लगती है
इन सांसो की
आवा जाही को
संभालते कब रात
गुज़र जाती है
सिलसिला थमता ही नही
बारिश बरस बरस के
थक जाती है
यादें भी कमाल करती है यार
तेरी याद
ले आती है
हर लम्हा
टपकता सा
लगता है
रात लंबी होती
जाती है
बहने लगते है
यादों के परनाले
छप छप की
आवाजें आती है
परनाले भी देने लगते है
अपने होने का अहसास
सांसे आवाज़ करती है
दिल से होती है
पुकार तुम्हारी
धड़कने फिसलने लगती है
इन सांसो की
आवा जाही को
संभालते कब रात
गुज़र जाती है
सिलसिला थमता ही नही
बारिश बरस बरस के
थक जाती है
यादें भी कमाल करती है यार
1 Comments:
सिलसिला थमता ही नही
बारिश बरस बरस के
थक जाती है.....,
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home