दादा का प्यार
सब के पास हैं सब कुछ
लेकिन नही हैं सच्चा प्यार
सब को हैं एक ही चीज़ की दरकार
दादा का प्यार दादा का प्यार
दादा का प्यार तो सब पे
एक सा बरसता हैं
लेकिन पाता वो ही हैं
जो नज़दीक से गुज़रता हैं
सब आ जाओ
दादा की छतरी हैं एक दम तैयार
ले लो सब अपने हिस्से का प्यार
नाम रूप कोई हो सब का हैं ये अधिकार
दादा तो सबके प्यारे हैं
सब बच्चो की आँख के तारे हैं
नही करते वो भेद भाव
वो तो परमात्मा के भगत प्यारे प्यारे हैं
ना करो कोई उनसे शिकायत
ना कोई गुहार
बस आते जाओ और पाते जाओ
अपने दादा का प्यार
उनका दुलार
दादा हैं प्रेम दूत
सत्य का अवतार
मम्मा के संग जचते
चाचू भी साथ निभाते
करते अपने बच्चो को
एक दम निस्चल प्यार
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home