मौत एक सच
मौत
चिर निंद्रा
कुछ पता नहीं
कहाँ गया वो
जो कभी था
सशरीर अपना
उड़ गया पंछी
रह गई देह
तड़प रहा पंछी
पुरानी देह में आने को
नहीं दे रहा देवदूत
रोक कर खड़ा है
रास्ता
कहाँ जाये जीव
बेबस बेचारा
न देह
न देह का रास्ता
अब तो भटकना होगा
जब तक न मिले मुक्ति
जब तक न मिले
नया चोला
बस देखता रहे पंछी
अपनों का तड़पना
चिल्लाना
रोना
शोक मनाना
क्योंकि
उसके पास
आवाज़ नहीं है
भाव है
लेकिन
देह नहीं है
बिना देह
सब स्वप्न
पंछी भी
पंछी के अपने भी
चिर निंद्रा
कुछ पता नहीं
कहाँ गया वो
जो कभी था
सशरीर अपना
उड़ गया पंछी
रह गई देह
तड़प रहा पंछी
पुरानी देह में आने को
नहीं दे रहा देवदूत
रोक कर खड़ा है
रास्ता
कहाँ जाये जीव
बेबस बेचारा
न देह
न देह का रास्ता
अब तो भटकना होगा
जब तक न मिले मुक्ति
जब तक न मिले
नया चोला
बस देखता रहे पंछी
अपनों का तड़पना
चिल्लाना
रोना
शोक मनाना
क्योंकि
उसके पास
आवाज़ नहीं है
भाव है
लेकिन
देह नहीं है
बिना देह
सब स्वप्न
पंछी भी
पंछी के अपने भी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home