तेरी यादों की रवानी
और ये दिसंबर
मेरी बातें , तेरी कहानी
और ये दिसंबर
मेरा हाथ तेरा साथ,
लंबी सड़क और ये दिसंबर
गुमसुम शामे , सुनहरी राते
और ये डिसेंबर
भीगे दिन , मधम सूरज ,
हल्के बादल और ये दिसंबर
बहती नदिया , गाते पंछी ,
उड़ती ढूंड और ये दिसंबर
तन्हा में, तन्हा चाँद,
मेरा कमरा और यह दिसंबर
मेरी आँखें , मेरे आँसू , मेरी नींद ,
तेरे खवाब और ये दिसंबर
और ये दिसंबर
मेरी बातें , तेरी कहानी
और ये दिसंबर
मेरा हाथ तेरा साथ,
लंबी सड़क और ये दिसंबर
गुमसुम शामे , सुनहरी राते
और ये डिसेंबर
भीगे दिन , मधम सूरज ,
हल्के बादल और ये दिसंबर
बहती नदिया , गाते पंछी ,
उड़ती ढूंड और ये दिसंबर
तन्हा में, तन्हा चाँद,
मेरा कमरा और यह दिसंबर
मेरी आँखें , मेरे आँसू , मेरी नींद ,
तेरे खवाब और ये दिसंबर