Saturday, June 2, 2012



मत करो किसी को इतना प्यार
उसके बिना  जिंदगी लगने लगे बेकार
कभी ना कभी तो जुदाई का वक़्त भी आएगा
क्या तुम दे दोगे प्राण..उसके बिना
उसपे पाप चॅड जाएगा......
उठो मन को सम्भालो ऐसा नही करते
नही रोते इस तरह...यू बिना बात
जान नही दिया करते..........
माना रह नही सकते हो तुम उसके बिना
लेकिन फिर भी रहना पड़ता हैं.......
कोई भी दुख हो...सहना तो पड़ता हैं....
अब मत करना ऐसा....
वरना छोड़ के जाने वाला भी
चैन नही पाएगा...देखेगा ज़रूर
तुम्हे पलट पलट के.............
लेकिन जहाँ वो गया हैं क्या
वहाँ से वापिस आ पाएगा......
समझो...उठो आँसू पोचो..
काम पे लग जाओ............
नही रुकती दुनिया कभी किसी के लिए
बस इतना समझ जाओ.................