प्यार का बुखार
दिल ही दिल में
कह डाली वो हर बात
जो अब तक
नहीं कह पाया था
किसी ने उसे बताया
आज कर दो इजहार
क्योंकि आज
प्रोपोज़ डे है
देना चाहता था उसे
वो प्यार से चॉकलेट्स
लेकिन नहीं दे पाया
क्योंकि वो उसका
शुगर लेवल नहीं बढ़ाना चाहता रहा
डॉक्टर के कहा था
शुगर 240 हो गई है
थे अनेक सवाल दिल में
उसके ज़माने में
प्यार दिनों में
कहाँ बंधा था
आज तो पूरा हफ्ता
दिनों को मनाने में ही
बीत जाता है
सच आज प्रेम भी आज रोग बन गया हैं
दिल भी teddy चॉकलेट्स और फूलों में बट गया है