औरते
आँख खुलते ही
जुत जाती है बैल सी
धूप के साथ बुहार देती है
अपने सपने भी
मलती आँख के साथ
चढ़ा देती है चूल्हे पे
चाय का बर्तन
सरपट दौड़ती सी
बनाती है बेटे का टिफ़िन
साथ ही उसे तैयार
करती जाती है
छूट ती बस के साथ
छोड़ आती है एक स्वास्
दो बजे तक के लिए
उबलते दूध के साथ
पढ़ती जाती है दुर्गा चालीसा
कहीं भी मोर्चे पे
नहीं हारती है
सास की चाय
पति का नाश्ता
देवर का टिफ़िन
हर जगह सिद्ध करती है
खुद को
फिर भी शाम तक
भूखी रह जाती है
उड़ना चाहती है
लेकिन
उड़ नहीं सकती
आँगन में गौरैया को देख
खुश हो लेती है
सच में
चक्की सी दिन रात पिसती
ये औरते
कमाल की होती है