मुझको मुझमे
बाकी रहने दो
मत जुदा करो
मुझको मुझसे
कुछ अवशेष तो
रहने दो
बचा खुचा
ही सही
कुछ शेष तो
रहने दो
जी कर तुम जैसा
मुझसे मेरा
भूल गया
बनी किसी की
काकी
दादी
मम्मी
दीदी
भाभी
मुझसे मेरा
रूठ गया
यादों में ही सही
कुछ बाकि तो
रहने दो
मेरा था जो मुझसे
भूल गया
उन्हें कहीं तो
जिन्दा रहने दो
खाक हो जायेगा
ये शेष भी
ओढ़ते ही
कफन मेरे
चंद लम्हे ही सही
मुझे कुछ पल तो
मुझमे
जी लेने दो