इंतज़ार
तुम्हारे साथ गया सन्नाटा
अब कभी नही टूटने वाला
नही चाहत अभी किसी की
न ही अब दिल से तुम्हारा नाम निकलने वाला
घुटन ही घुटन
किस से कहे
दिल की बात
तुम जो नही हो साथ
मेरी जिद,
मेरी बात,
मेरी बकवास
सुनने के लिए...😢😢
ये बादल तो अब तुम्हारे पास आ कर ही बरसेंगे
तुम पर ही बरसेंगे
काली घटा बनकर
हमेशा के लिए
तुम में मिल जाने के लिए
तब तक इंतजार रहेगा....😢😢