Sunday, June 28, 2020

कोई बेसबब याद आया

कल रात 
खूब बारिश हुई
मेरे साथ साथ 
पूरा शहर 
भीगता रहा
निकलते रहे 
मेरे अनगिनत आंसू
जिन्हें कोई न 
देख पाया
बस कोई मुझे 
बेहद याद आया!!

किसी और के साथ मुस्कुराओगे


छूट रहे है हाथ से
सारे एहसास
एक दिन तुम्हारी
सारी खुशबू भी 
उड़ जाएगी
नही बचेंगे दरमियां
कोई रिश्ते
हम अकेले रह जाएंगे
टकटकी लगाकर कर
देखती रहेंगी आंखे द्वार पर
तुम कही भी नजर नही आओगे
तरस जाएंगे कान
तुम्हारे बोल सुनने को
तुम किसी और के साथ मुस्कुराओगे
थे खाली हाथ, है खाली हाथ....😢 खाली ही रह जाएंगे
तुम दूर बैठे
किसी और के साथ मुस्कुराओगे😢😢😢