मैं जीना चाहती हूँ माँ
अब कौन कहेगा ये शब्द
मैं जीना चाहती हूँ माँ
सो गई दामिनी रह गई बातें
जब तक ना मिलेगा न्याय
भटकती रहेगी दामिनी
इंसानियत हुई शर्मसार.......
दहल गया सबका दिल
लड़ती रही दामिनी
मौत से पल पल.....
साथ था देश का हर दिल
हर आँख नम हैं दिल भारी हैं..
दामिनी जा चुकी हैं..
अभी भी न्याय मिलना बाकी हैं..
देश के नेताओ का जागना अभी बाकी हैं..
ये दामिनी नही हम ...
नारी जाति की मौत हैं...
देश की सुरक्षा की मौत हैं
इंसानियत की मौत हैं..