you rule...............
प्यार वो एहसास हैं
जो रोम रोम मे बसा करता हैं
देता हैं अजब खुशी....
हर वक़्त दिल उसी को याद करता हैं...
लगता हैं दुनिया को बता दे..
जो हमने आया हैं सबको दिखा दे..
लेकिन ऐसा कर नही सकते..
इस ज़हरीली दुनिया मे किसी से
कुछ कह नही सकते...
जलन मे हमे मार डालेगी..
ना जिएगी ना..जीने देगी
ऐसा षडयंत्र रच डालेगी...
जिसे बाँध लिया दिल से
वो कहीं जाने वाला नही..
हमारा था हमारा हैं......
हमारे सिवा रहने वाला नही..