Tuesday, May 19, 2015

ख्याल तेरे

ख्याल तेरे
ख्वाहिशे तेरी
मौसम तेरा
बारिशे तेरी
दिन तेरा
रात तेरी
फूल तेरे
बहारे तेरी
रंग तेरे
मस्तिया तेरी
तुम मेरे
मेरी हर बात तेरी
जुदा नहीं तू
मुझसे
मेरी हर सांस तेरी
धड़कन तेरी
जात तेरी

वजह हो तुम

हर बात की वजह पूछते हो
मरने की
 जीने की 
लड़ने की 
झगड़ने की
रूठ जाने की
मान जाने की
देर से आने की
जल्दी जाने की
रोने की
चुप हो जाने की
क्या कह
कुछ कह नहीं पाती
तुम्हारे बिना एक पल भी
अब रह नहीं पाती
अगर बता दी तुम्हे
हर बात की वजह
तुम भी मेरी तरह
तड़प जाओगे
चुप हो जाओगे
मुस्कुराना भूल जाओगे
जो तुम्हारी हर बात पे 
कहकहे लगाने की आदत है
वो भी भूल जाओगे
सो मेरी जान
मुझे चुप रहने दो
मत पूछो मुझसे कोई बात
सारे दुःख अंदर गह लेने दो
बस तुम मुस्कराते हो
इसी बात से मैं खुश हूँ
मेरे जीने की वजह
सिर्फ तुम हो

काश वक़्त रुक जाये

काश 
वक़्त रुक जाये
थम जाये 
ठहर जाये
सांस ले लू जरा
जी लू जरा
एक पल 
तुम्हारे साथ
फिर चाहे 
सदिया गुजर जाये
यादों तले
चिराग जलते रहे
झिलमिलाती रहे रौशनी
तुम आओ न आओ
जिंदगी सरकती रहे
तेरा नाम लेकर
मुस्कुराती रहू
भले आँखों में हो आंसू
तुम भी रहो
कसक बनकर
हमेशा के लिए
महक बनकर
रूह में मेरी