बदला हुआ बेटा
ताउम्र मरती है
माँ
बहने
बेटे और भाई
के लिए
फिर भी
कुछ नहीं कर पाती
पत्नी दो दिन में
घर की तस्वीर
बदल देती है
जिस बेटे ने
कभी मुह न खोला हो
पिता के आगे
उगल देता है
फटाफट कैसे
पत्नियों फिर
भोली सी बन जाती है
आप का बेटा है
आप जाने
कह कर आसानी से
छूट जाती है
चढ़ती रहती है
दिन भर
बुराई की पट्टी
उनका भी भाई है
ये क्यों भूल जाती है
देकर माँ को दुःख
क्या कोई बेटा
कभी सुख पाया है
माँ के पैरों के नीचे
स्वर्ग है बचपन से
सुनता आया है
सारे खयालात
दो दिन में गुम हुए
जाते है
बेटे यु बदल जायेंगे
माँ बाप तो सोच भी नहीं
पाते है
बेटी के हिस्से का भी
बचाकर बेटे को दिया
बदले में बेटा
किसी और का हुआ
मैं कहती हूँ
छोड़ो अन्तर
बेटी और बेटे का
अब तो आँख खोलो
देखो अन्तर्दृष्टि से
दोनों ही है
कलेजे के टुकड़े
अब यही सोच रखो
पढ़ाओ बेटी को
दुनिया से लड़ने का
हौसला रखो........
(Jindagi channel dekhte hue upje kuch vichaar)