---ठीक से ध्यान नहीं---मैंने कहा था या तुमने---कि तुम्हारी याद हमेशा बनी रहेगी----
बात छोटी सी हैं..लेकिन बहुत बड़ी हैं....
रखती हैं मायने मेरे लिए
गर तुमने कही हैं...
आज भी उन लम्हो को
सलाम हैं...
जिनमे समाया तुम्हारा प्यार हैं..
जीवन की सच्चाइयों को उजागर करता हुआ आपका अपना ब्लॉग जो सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके और हमारे अनुभव को बताएगा..कैसे जिया जीवन, क्यूँ जिया जीवन और आगे किसके लिए जीवन हम सब आपस मे बाटेंगे...कही यू ही तो नही कट रहा...स्वासो की पूंजी कही यू ही तो नही लुट रही मिल कर गौर करेंगे..