ये प्रेम प्यार आने दे - रूत ए बहार आने दे
वैलनटाइन डे भी आ गया, अब बासन्ती हवा भी आने दे
वॅलिंटाइन आया हैं नई खुशिया लाया हैं
जिनका नही था पहले कभी इश्क़
उनको भी नशा छाया हैं.............
जाने दे झगड़े की बात
मोहब्बत की हवा आने दे
पहले भेजा गुलाब (Rose Day)..आया नही जवाब
फिर किया अपने प्यार को प्रपोज़ (Propose Day)
मिल गई डाँट की जबरदस्त डोस
सोचा चलो चॉकलत (Choclate day) खिलाते हैं
प्यार को कुछ रोमॅंटिक बनाते हैं
नही बनी बात ........................
तब आया टेडी बियर (Teddy Day) का ख़याल
लेकिन ये भी टोटका जब काम नही कर पाया
तब लिया बुज़ुर्गो से अड्वाइज़
बोले करो सच्चे प्यार का प्रॉमिस (Promise Day)
बात बन गई कुछ कुछ...........
मान गये वो अब कुछ
अब तो बात ख़तरनाक सी हो गई
प्यार से "किस" (Kiss Day) तक पहुच गई....
इस से पहले की वो रूठे
हमसे कुछ पूछे.....................
ले लिया झट जल्दी से झप्पी.......
पूरा हो गया हग डे..............
अब तो चलो वॅलिंटाइन डे मानते हैं
प्यार की कसौटी पे खरे उतर आते हैं
साथ चलने का जो किया हैं वादा
उसे उम्र भर निभाते हैं
अब चलो वॉलनटाइन डे मानते हैं