Wednesday, February 29, 2012

प्यार करो गर्ल फ्रेंड पाओ
aao naya offer le jao
nahi hain koi risk bhaiya
holi ka naya gift bhaiya
छोड़ो अब आज़ादी की बातेकर लो खुद को फिक्स भैया
गर गर्ल फ्रेंड पट गई तो
nahi padegi maar bhaiya
bach jaoge to phir tum
नही लगेगी विक्स भैया
प्यार की खूब सारी पेंग लगाना
lena खूब प्यार के ट्रिप्स भैया
दोनो एक साथ फिर khana
मिला मिला के चिप्स भैया
माना तो तुम हो सीधे सादे
अब तो खोल दो लिप्स भैया
उमर तुम्हारी छिप ना सकेगी
तुम तो ट्वेंटी सिक्स भैया
ले आओ अब मिस को
बना के अपनी मिसेज़ भैया
लेलो अब तो हमसे
ढेर सारी ट्रिक्स भैया

Monday, February 27, 2012

मैं खुद तुम्हे लेने आया हूँ..


मैने कहा खत लिखो तुमने लिख दिया
मैने कहा भेज देना मुझे
तुमने भेज भी दिया
लेकिन उसे आँसुओ से क्यूँ भिगो दिया?
वो तो मैने यू ही कहा था गुस्से से
और तुमने सच मान लिया
कितनी भोली हो तुम
क्या बिना लिखे मैं तुम्हारे मनोभाव ना पढ़ पाता?
बुद्धू मैं तो तुम्हारे चेहरे से ही जान लेता हूँ
क्या लिखा हैं तुम्हारे दिल मे..........
तुम्हे क्या ज़रूरत बताने की
और डाकिया मान लो खोल देता बिना पते के खत को
हमारा प्यार तो सबके सामने आ जाता
बेकार ही ये खत आख़िरी कहलाता..
अब आँसू पॉच डालो..देखो खत के जवाब मे
मैं खुद तुम्हे लेने आया हूँ..
जल्दी से तैयार हो जाओ....
पहली बस से निकलना हैं.....
वरना देर हो जाएगी...........

ईश्वर से प्रदत्त उपहार हैं..

तुम्हारा मुझे बादल समझना
मेरा आना
तुम्हारा खुश होना
मेरा बरसना
तुम्हारा संपूर्ण भीग जाना
यही तो मुझे भाता हैं
लेकिन विडंबना हैं
मुझे बरस कर दूर जाना हैं
और तुम्हे यही मेरी याद को
सीने से लगाना हैं..
ये महज़ संयोग नही
ईश्वर से प्रदत्त उपहार हैं..

Sunday, February 26, 2012

माना मेरा नशा हैं शराब से ज़्यादा..............


अलमारी के लाकर मे 
मेरे ख़यालो को महफूज़ रखता हैं
तू कहीं भी रहे...आँखो मे मेरी तस्वीर रखता हैं
जमाने की खातिर..या अपनी खातिर खुद को महफूज़ रखता हैं
लेकिन क्या तब भी मेरी याद नही सताती..
क्या मैं तेरे ख़यालो मे नही आती
तू कर ले चाहे कितने बहाने....
घुमा फिरा कर चाहे 

कितनी भी मेरी बातें
मैं तो रहना चाहती हूँ तेरे दिल मे
तू क्यूँ मुझे मशहूर करता हैं........
और अपने आप से ही मुझे दूर रखता हैं
तेरी ये अदा नही पसंद मुझे.....
चाहता हैं टूट कर और आँखो से दूर रखता हैं
माना मेरा नशा हैं 

शराब से ज़्यादा..............
मत पी शराब...

मगर मुझसे क्यूँ गुरेज़ करता हैं
प्यार करता हैं..

और जतलाने से डरता हैं...
इतना शूरवीर होकर

जमाने से डरता हैं